दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एमजी मोटर इंडिया जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ायेगी अपने वाहनों के दाम - वाहनों के दाम

एमजी मोटर इंडिया अगले साल जनवरी से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ायेगी. कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया जायेगा. इसके साथ ही कंपनी हेक्टर प्लस का सात सीट वाला नया मॉडल बाजार में उतारेगी.

एमजी मोटर इंडिया जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ायेगी अपने वाहनों के दाम
एमजी मोटर इंडिया जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ायेगी अपने वाहनों के दाम

By

Published : Dec 18, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ायेगी. कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया जायेगा.

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपनी हेक्टर प्लस मॉडल कार का सात सीट वाला नया मॉडल बाजार में उतारेगी.

वर्तमान में एमजी मोटर इंडिया के देश में तीन मॉडल, हेक्टर, जैडएस ईवी और ग्लोस्टर- उपलब्ध हैं. हेक्टर प्लस मॉडल इस समय चालक सीट सहित छह सीट में उपलब्ध है. सात सीट के नये मॉडल से हेक्टर एसयूवी मॉडल का विस्तार होगा.

कंपनी के जारी बयान में कहा गया है, "विभिन्न प्रकार के खर्चे बढ़ने के कारण कंपनी अपने सभी तरह के मॉडल के दाम बढ़ायेगी. विभिन्न मॉडल के अनुरूप यह वृद्धि तीन प्रतिशत तक हो सकती है जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी."

ये भी पढ़ें:वैश्विक महामारी के बीच बढ़ते ऑटोमेशन का क्या होगा नौकरियों पर प्रभाव

मारुति सुजूकी इंडिया, फोर्ड इंडिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा तथा हीरो मोटो कार्प भी पहले ही इस प्रकार की घोषणायें कर चुकीं हैं. इनका कहना है कि कच्चे माल और विभिन्न सामानों सहित अन्य खर्चों के बढ़ने के कारण कंपनियां जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ायेंगी. एमजी मोटर की एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details