दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अनलॉक 1.0: कर्ज में डुबते जा रहें है छोटे कारोबारी, खाने का खर्च निकालना भी मुश्किल

लघु एवं कुटीर उद्योग के व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना दर्द बयां किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई और कहा कि पिछले 60 दिन में व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है.

अनलॉक1.0: लघु एवं कुटीर उद्योग के व्यापारियों ने बयां किया अपना दर्द
अनलॉक1.0: लघु एवं कुटीर उद्योग के व्यापारियों ने बयां किया अपना दर्द

By

Published : Jun 4, 2020, 10:42 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में अनलॉक 1 के दौरान धीरे-धीरे उद्योग-धंधे खुलने शुरू हो गए हैं. हालांकि फिर भी व्यापारियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मादीपुर इलाके के लघु एवं कुटीर उद्योग के व्यापारियों ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

व्यापारियों ने बताया कि ये समय छोटे व्यापारियों के लिए काफी मुश्किल भरा है. मंदी की मार से उद्योग-धंधे के लिए खर्च निकालने के साथ-साथ अपना पेट पालना भी मुश्किल हो गया है.

अनलॉक1.0: लघु एवं कुटीर उद्योग के व्यापारियों ने बयां किया अपना दर्द

ये भी पढ़ें-जीडीपी वृद्धि दर में तीव्र गिरावट के लिए तैयार रहे भारत: अरविंद सुब्रहमण्यम

व्यापारियों का कहना है कि बीते 60 दिन में एक भी रुपये का काम नहीं हुआ है. चप्पल बनाने के लघु उद्योग से जुड़े व्यापारी कमल और जयराज ने बताया कि व्यापार के हालात इतने खराब हैं कि न तो दुकान का खर्च निकल रहा है और ना ही परिवार के लिए दो वक्त के खाने का इंतजाम हो पा रहा है.

ऐसे में हमारी सरकार से यही अपील है कि जल्द से जल्द कोरोना पर पर काबू पाया जाए साथ ही सरकार हम जैसे व्यापारियों की मदद भी करें ताकि हम इस आर्थिक मंदी से उबर पाएं.

व्यापारियों ने कहा कि सरकार को लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए कुछ करना चाहिए, क्योंकि लगातार हमलोग कर्ज में डूब रहे हैं. एक तरफ दुकान का किराया तो वहीं दूसरी तरफ बिजली का बिल और परिवार का खर्च है, ऐसे में व्यापारी क्या करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details