दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 25, 2021, 5:20 PM IST

ETV Bharat / business

जीएसटी की खामियों के विरोध में कैट ने शुक्रवार को किया भारत व्यापार बंद का आह्वान

देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शुक्रवार को देश भर में भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है. 40 हजार छोटे-बड़े व्यापारिक संगठन पहले ही कैट को समर्थन दे चुके हैं.

जीएसटी के विरोध में कैट ने शुक्रवार को किया भारत व्यापार बंद का आह्वान
जीएसटी के विरोध में कैट ने शुक्रवार को किया भारत व्यापार बंद का आह्वान

नई दिल्ली: वर्तमान समय में जीएसटी के विकृत स्वरूप की वजह से देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कल यानी शुक्रवार को पूरे भारत में व्यापार बंद का आह्वान किया है. कैट से देश भर में लगभग 8 करोड़ व्यापारी अलग-अलग संगठनों के माध्यम से जुड़े हुए हैं.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल.

भारत व्यापार बंद के तहत इन संगठनों से जुड़े व्यापारी न सिर्फ विरोध प्रदर्शन करेंगे, बल्कि जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन भी नहीं करेंगे और अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे. भारत व्यापार बंद में आवश्यक सेवाओं और दवाई की दुकानों को लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इससे बाहर रखा गया है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल पहले ही प्रेस रिलीज जारी करके बता चुके हैं कि वर्तमान समय में जीएसटी के विकृत स्वरूप की वजह से व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र सरकार को कई बार इन परेशानियों के बारे में बताने के बावजूद अभी तक जीएसटी को लेकर सरकार के द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया है. पिछले 4 साल में जीएसटी में अनेक बार संशोधन हुए हैं.

कैट के आह्वान पर भारत में व्यापार बंद.

जिसकी वजह से जीएसटी का ढांचा बिगड़ गया है और व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में कल किए जाने वाले कैट के विरोध प्रदर्शन का क्या कुछ परिणाम निकल कर आता है यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें :ओडिशा में 45 किलो हाथी दांत जब्त, दो गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details