नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कारोबार को मिलाकर एक नई अनुषंगी बनाने की योजना से उसका डिजिटल मंच निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है.
वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मार्गन स्टैनली ने सोमवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसमें अपने दूरसंचार और डिजिटल कारोबार के पुनर्गठन और परिसंपत्तियों से पैसा बनाने पर ध्यान दिया है. साथ ही इसमें कर्ज का बोझ को कम करने का लक्ष है.
रिपोर्ट में कहा, "इससे कंपनी समूह का एकीकृत ऋण तो जस का तस बना रहेगा लेकिन निवेशक डिजिटल एप मंच (वाली अनुषंगी कंपनी) की ओर आकर्षित होंगे क्योंकि इसमें कारपोरेट ढांचा स्पष्ट और बेहतर होगा और ब्याज के बोझ की चिंताएं भी कम होंगी."