नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि पंजाब में 60,000 करोड़ रुपये मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं समेत कुल एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है.
सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री गडकरी ने पंजाब के फगवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने इस दौरान 165 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना की आधारशिला रखी.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गडकरी के हवाले से एक बयान में कहा, "पंजाब में फिलहाल एक लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम जारी है. इसमें 60,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं तथा 40,000 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं."
ये भी पढ़ें-आवास पर जीएसटी दरों में कटौती घर खरीददारों के लिए जरूरी : सीआईआई
पंजाब में एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी: गडकरी - जल संसाधन
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गडकरी के हवाले से एक बयान में कहा कि पंजाब में फिलहाल एक लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम जारी है. इसमें 60,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं तथा 40,000 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं.
मंत्री ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर पुल और अंडरपास के लिये आधारशिला रखी. छह लेने वाली 2.55 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत करीब 165 करोड़ रुपये है. इससे सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण में कमी आएगा.
बयान के अनुसार गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और बेहतर गुणवत्ता वाले कार्य पर उनके मंत्रालय का जोर है. अब किसी को ठेका चाहिए तो किसी को दिल्ली आने की जरूरत नहीं है क्योंकि पूरी प्रणाली अब आनलाइन है. उन्होंने कहा कि सरकार कंक्रीट की सड़कों पर जोर दे रही है और क्योंकि ये लंबी चलती हैं.
(भाषा)