नई दिल्ली: पैनासोनिक ने बुधवार को भारत में अपनी तरह की पहली स्मार्ट ईवी चार्जिग सर्विस, निंबस लॉन्च की. इसके तहत फिजिकल कंपोनेंट जैसे चार्जिग स्टेशन, स्वैप स्टेशन, ऑन बोर्ड चार्ज, टेलीमेटिक्स सिस्टम एवं वर्चुअल कंपोनेंट जैसे क्लाउड सर्विस, एनालिटिक्स, इंट्यूटिव डैशबोर्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवा दी जाएंगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में, पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस प्रदाता के स्मार्ट ई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की, जिसके तहत पैनासोनिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 150 स्मार्ट ई इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर पर ईवी चार्जिग सर्विस स्थापित करेगी.