दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नए मोटर वाहन कानून का असर, चार दिन में सवा लाख लोगों ने ऑनलाइन खरीदा इंश्योरेंस - traffic rules,

नये मोटर वाहन कानून के अमल में आने के बाद वाहन बीमा की ऑनलाइन बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़ गयी है.

नये मोटर वाहन कानून के आने से वाहन बीमा की ऑनलाइन बिक्री बढ़ी

By

Published : Sep 6, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:नये मोटर वाहन कानून के अमल में आने के बाद वाहन बीमा की ऑनलाइन बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़ गयी है. बीमा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी है.

कंपनी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में बिके वाहन बीमा में 90 प्रतिशत ऐसे लोगों ने खरीदे हैं जिनके वाहन बीमा की वैधता समाप्त हो चुकी थी.

कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (साधारण बीमा) तरुण माथुर ने कहा, "नये कानून के अमल में आने के बाद हम रोजाना करीब 30 हजार वाहन बीमा बेच रहे हैं. यह पहले की तुलना में दोगुना से अधिक है."

ये भी पढ़ें -मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 337 अंक चढ़ा

उन्होंने कहा कि वैधता समाप्त हो गये बीमा को नवीकृत कराये जाने का बिक्री में सर्वाधिक योगदान है. माथुर ने कहा, "मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 यातायात नियमों को लेकर सकारात्मक बदलाव है. पिछले तीन दिन में बीमा में भारी बिक्री से पता चलता है कि उपभोक्ता जुर्माने में भारी वृद्धि को लेकर सजग हैं और सक्रियता से अपने वाहनों का बीमा करा रहे हैं."

एक आकलन के हिसाब से देश में 19 करोड़ पंजीकृत वाहनों में सिर्फ 8.26 करोड़ का बीमा है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details