दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के मामले में सात स्थान उछलकर 73वें पायदान पर पहुंचा भारत

शीर्ष दस में यूरोप से बाहर के देशों में सिंगापुर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 10वें स्थान पर है. भारत इस साल सूचकांक में 73वें स्थान पर रहा. भारत वर्ष 2018 में 80वें और 2017 में 83वें स्थान पर रहा था.

business news, online shopping, e-commerce readiness, कारोबार न्यूज, ऑनलाइन खरीदारी, कारोबार-से-उपभोक्ता (बीटूसी) ई-वाणिज्य सूचकांक 2019
ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के मामले में सात स्थान उछलकर 73वें पायदान पर पहुंचा भारत

By

Published : Dec 4, 2019, 9:00 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने की किसी अर्थव्यवस्था की तैयारी के सूचकांक में भारत छह स्थान की छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गया.

व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) के कारोबार-से-उपभोक्ता (बीटूसी) ई-वाणिज्य सूचकांक 2019 में 152 देशों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग तैयार की गयी है.

नीदरलैंड लगातार दूसरी बार इस सूचकांक में शीर्ष पर रहा है. इस सूचकांक के शीर्ष 10 स्थानों में आठ पर यूरोपीय देश काबिज हैं.

शीर्ष दस में यूरोप से बाहर के देशों में सिंगापुर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 10वें स्थान पर है. भारत इस साल सूचकांक में 73वें स्थान पर रहा. भारत वर्ष 2018 में 80वें और 2017 में 83वें स्थान पर रहा था.

ये भी पढ़ें:गैर-भाजपा शासित राज्यों ने वित्तमंत्री के समक्ष उठाया जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान में देरी का मुद्दा

भारत से बेहतर प्रदर्शन करने वाले देशों में ईरान 42वें, कजाखस्तान 57वें, अजरबैजान 62वें, वियतनाम 64वें और ट्यूनिशिया 70वें स्थान पर रहा. सूचकांक में स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर रहा.

इसके बाद सिंगापुर, फिनलैंड, ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे, आयरलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का स्थान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details