दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 23, 2020, 11:00 PM IST

ETV Bharat / business

अपैल में 15.40 करोड़ हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की घरेलू बाजार में आपूर्ति की योजना

इसके अलावा सरकार की घरेलू उपयोग के लिये रणनीतिक भंडार सुनिश्चित करने के बाद हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा 62 देशों को निर्यात करने की भी योजना है.

अपैल में 15.40 करोड़ हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की घरेलू बाजार में आपूर्ति की योजना
अपैल में 15.40 करोड़ हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की घरेलू बाजार में आपूर्ति की योजना

नई दिल्ली: सरकार की अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में करीब 15.40 करोड़ हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है. इस दवा का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में किया जाता है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

इसके अलावा सरकार की घरेलू उपयोग के लिये रणनीतिक भंडार सुनिश्चित करने के बाद हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा 62 देशों को निर्यात करने की भी योजना है.

अधिकारी ने पीटाआई-भाषा से कहा, "सामान्य स्थिति में एचसीक्यू टैबलेट की मासिक जरूरत करीब 2 से 2.5 करोड़ है. हालांकि अप्रैल महीने में हमने खुदरा दवा दुकानदारों/व्यापार के लिये करीब 7.5 करोड़ टैबलेट की आपूर्ति की योजना बनायी है."

उसने कहा कि साथ ही 6.75 करोड़ टैबलेट केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा जबकि जरूरत इस महीने 1.5 करोड़ टैबलेट की है. इसके अलावा 80 लाख टैबलेट विभिन्न राज्य सरकारों तथा 45 लाख टैबलेट ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) जैसे विभिन्न सरकारी संस्थानों को दिया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, "इस प्रकार करीब 15.40 करोड़ एचसीक्यू टैबलेट घरेलू बाजार में उपलब्ध कराये जाएंगे."

ये भी पढ़ें:गृह, डीपीआईआईटी सचिवों ने उद्योग संगठनों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर वार्ता की

उसने कहा कि दवा को लेकर पूरी योजना बनायी गयी है. साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति योजना और अधिशेष दवा का खाका तैयार किया गया है. घरेलू बाजार से खरीद और रणनीतिक भंडारण के बाद ही इन दवाओं का निर्यात किया जा रहा है.

अधिकारी कहा कि भारत की 62 देशों को एचसीक्यू तथा 90 देशों को पेरासिटामोल उपलब्ध कराने की योजना है. भारत से करीब 125 देशों को इन दवाओं की आपूर्ति की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details