लखनऊ: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला- एक उत्पाद योजना' (ओडीओपी) के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत, योजना से जुड़े कारीगरों, बुनकरों और शिल्पियों को फ्लिपकार्ट समर्थ से जोड़ा जाएगा.
इस भागीदारी के तहत, उत्तर प्रदेश के कम सेवा-प्राप्त समुदायों को अपने विशिष्ट उत्पादों तथा शिल्पों को देशभर के लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी.
फ्लिपकार्ट समर्थ इन कारीगरों को प्लेकटफार्म से जुड़ने में मदद देते हुए उन्हें मुफ्त कैटलॉगिंग, मार्केटिंग, एकाउंट मैनेजमेंट, बिज़नेस की जानकारी और वेयरहाउसिंग सपोर्ट प्रदान करेगा. यहा जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन नवनीत सहगल ने बताया कि, "एक जिला एक उत्पाद योजना को एमएसएमई को बढ़ावा देने के मकसद से पेश किया गया था और इसके जरिए उत्तर प्रदेश की विशिष्ट तथा मूल विरासत को भी प्रोत्साहन मिला. हमें पूरा भरोसा है कि फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी से राज्य में कारीगरों और एमएसएमई को अपना कारोबार आगे बढ़ाने तथा अपने कौशलों को राष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों तक ले जाने का अवसर मिलेगा."