दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए ब्याज दर घटाकर किया 8.5 प्रतिशत

ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया. ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी निदेशक मंडल (सीबीटी) ने अपने छह करोड़ उपयोक्ताओं के लिए यह फैसला किया है.

ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए ब्याज दर घटाकर किया 8.5 प्रतिशत
ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए ब्याज दर घटाकर किया 8.5 प्रतिशत

By

Published : Mar 5, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी निदेशक मंडल (सीबीटी) ने अपने छह करोड़ उपयोक्ताओं के लिए यह फैसला किया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस का असर: मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ी

सीबीटी ईपीएफओ से जुड़े फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय है. अब श्रम मंत्रालय को इस फैसले पर वित्त मंत्रालय से सहमति लेनी होगी, क्योंकि भारत सरकार भविष्य निधि के लिए गारंटी प्रदान करती है. इसलिए वित्त मंत्रालय इस पर दिए जाने वाले ब्याज के प्रस्ताव पर निर्णय करेगा.

वित्त मंत्रालय बहुत समय से श्रम मंत्रालय से भविष्य निधि पर ब्याज को लोक भविष्य निधि, डाक घर की बचत योजनाओं जैसी अन्य लघु बचत योजनाओं के समान करने के लिए कह रहा है.

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2016-17 में भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत का ब्याज दिया था. जबकि 2015-16 में यह 8.8 प्रतिशत वार्षिक था. इससे पहले 2013-14 और 2014-15 में भविष्य निधि पर 8.75 और 2012-13 में 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details