दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में नौकरी को लेकर प्रतिस्पर्धा 2019 के बाद से 30 प्रतिशत बढ़ी: लिंक्डइन इंडिया

लिंक्डइन ने एक बयान में कहा कि उसके आंकड़े से यह भी पता चलता है कि मनोरंजन और यात्रा, खुदरा और कंपनी सेवासे जुड़े पेशेवर अपने मौजूदा क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में नौकरियां तलाश रहे हैं.

By

Published : Oct 29, 2020, 7:25 PM IST

देश में नौकरी को लेकर प्रतिस्पर्धा 2019 के बाद से 30 प्रतिशत बढ़ी: लिंक्डइन इंडिया
देश में नौकरी को लेकर प्रतिस्पर्धा 2019 के बाद से 30 प्रतिशत बढ़ी: लिंक्डइन इंडिया

बेंगलुरू: देश में नियुक्तियां बढ़ रही है और अगस्त 2020 में इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि नौकरी को लेकर प्रतिस्पर्धा पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है. पेशेवरों को जोड़ने वाला मंच लिंक्डइन के श्रम बाजार आंकड़े से यह पता चलता है.

लिंक्डइन ने एक बयान में कहा कि उसके आंकड़े से यह भी पता चलता है कि मनोरंजन और यात्रा, खुदरा और कंपनी सेवासे जुड़े पेशेवर अपने मौजूदा क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में नौकरियां तलाश रहे हैं.

मनोरंजन और यात्रा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों में 3.8 गुना से अधिक संभावना है कि वे दूसरे क्षेत्रों से जुड़े. वहीं खुदरा और कंपनी सेवा से जुड़े पेशेवरों के मामले में यह क्रमश: 1.5 गुना और 1.4 गुना संभावना है.

ये भी पढ़ें:आठ बुनियारी उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 0.8 प्रतिशत घटा, लगातार सातवें महीने गिरावट

बयान के अनुसार भारत में 2019 में पायथोन (प्रोग्रामिंग भाषा) सबसे तेजी से बढ़ते कौशल के रूप में उभरा. उसके बाद मशीन लर्निंग, डाटा स्ट्रक्चरर्स, डिजिटल मार्केटिंग और एचटीएमएल5 का स्थान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details