चीन और अमेरिका व्यापार वार्ता शुरू
चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू ही ने अमेरिका के वाणिज्य मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन के साथ यहां रात्रिभोज पर मुलाकात की.
बीजिंग: चीन और अमेरिका ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की परियोजनाओं पर तल्खी के बीच शुक्रवार को व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए पुन: बातचीत शुरू की.
हांगकांग के अखबार 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के अनुसार, "शुक्रवार को पूरे दिन गहन बातचीत होने वाली है जिसमें अधिक से अधिक मुद्दों पर चर्चा करने की कोशिश की जाएगी.तय किये गये मुद्दों में बौद्धिक संपदा का संरक्षण, सरकारी कंपनियों के लिये सरकारी छूट, व्यापार बाधाएं, बाजार की उपलब्धता और चीन के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा शामिल है."
ये भी पढ़ें-रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया बुलेट ट्रायल 350 और 500
इससे पहले बृहस्पतिवार को चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू ही ने अमेरिका के वाणिज्य मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन के साथ यहां रात्रिभोज पर मुलाकात की.