नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक मूक बधिर युवक को बदमाशों ने चाकू मार दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक बोल और सुन नहीं सकता है. चाकू मारने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
बदमाशों ने दिव्यांग को मारा चाकू, पुलिस जांच में जुटी - cctv footage
आरिफ को गंभीर हालत में पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सीसीटीवी में कैद फुटेज साफ नहीं
पीड़ित घायल का नाम आरिफ 26 वर्ष है. जो दर्जी का काम करता है. हालांकि चाकू मारने की वजह सामने नहीं आ पाई है. घटना पास लगे cctv कैमरे में भी कैद हुई है. हालाकि सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं होने की वजह से झगड़े की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.
रंजिश या लूट दोनों एंगल से जांच शुरू
आरिफ को गंभीर हालत में पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मूक बधिर युवक पर हुए हमले की जांच रंजिश और लूट दोनों के एंगल से कर रही है