दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

प्रदर्शन नहीं, पिकनिक मनाने जलबोर्ड पहुंची थी बीजेपी : राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने पानी के मुद्दे पर घेरा तो राघव चड्ढा ने इसे लेकर बीजेपी पर करारा हमला कर दिया. राघव ने कहा कि बीजेपी जनता को केवल गुमराह कर रही है. वो प्रदर्शन करने नहीं बल्कि पिकनिक मनाने जल बोर्ड के दफ्तर गई थी.

पिकनिक मनाने जलबोर्ड पहुंची थी बीजेपी

By

Published : Jun 13, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: पानी के मुद्दे पर घिरी आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है. राघव चड्ढा ने बुधवार को बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए जल बोर्ड के दफ्तर में प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की नौटंकी है और वो पिकनिक मनाने के लिए जल बोर्ड के दफ्तर पर प्रदर्शन कर रही थी.

'बीजेपी ने एक भी उचित शिकायत नहीं दी'

राघव चड्ढा ने बीजेपी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से बीजेपी जलबोर्ड के दफ्तर पहुंची थी, वो बीजेपी की राजनीति के प्रति गंभीरता ही है. उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात ये है बीजेपी ने प्रदर्शन नहीं केवल नौटंकी की और वो खुद अपने जाल में फंस गई है. यहां तक कि वो जल बोर्ड को एक भी ऐसी शिकायत नहीं दे पाई, जिससे जल बोर्ड उनको जवाब दे सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी के टैंकर माफिया का खेल केजरीवाल सरकार ने खत्म कर दिया है और वो इस बात से काफी चिंतित है.

'सीएम पद की उम्मीदवारी की मची है होड़'
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मनोज तिवारी, विजय गोयल, विजेंदर गुप्ता सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं इसलिए जनता को गुमराह कर रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें यह तक नहीं पता कि जिस मुद्दे को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे उसे लेकर खुद उनके पास तर्क नहीं है

'पिकनिक मनाने जलबोर्ड पहुंची थी बीजेपी'

'85 प्रतिशत इलाके को मीठे पानी की लाइन से जोड़ा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मीठा पानी देने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. आज 85 प्रतिशत इलाके को मीठे पानी की पाइप लाइन से जोड़ा गया है. साथ ही 600 से ज्यादा कच्ची कॉलोनियों में जहां पानी तक नहीं आया करता था, वहां आज पानी मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली जहां ड्राई जोन कहा जाता था. वहां तक आज गंगाजल पाइपलाइन डाली हुई है और मीठा पानी मुहैया हो रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details