नई दिल्ली: पुलिस की गाड़ी पर टिक टॉक का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखर लोग हैरान हो गए हैं. दूसरी तरफ खुद दिल्ली पुलिस भी इसके वायरल होने से परेशान हो गई है. दरअसल ये वीडियो दिल्ली पुलिस लिखी और बत्ती लगी गाड़ी पर बनाई गई है.
दिल्ली पुलिस ने यह गाड़ी मुहैया कराने वाले ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं इस तरह का वीडियो बनाने वाले शख्स के बारे में भी पुलिस जानकारी इकठ्ठा कर रही है.
क्या है वीडियो में
टिक टॉक पर बनाया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पहले गाड़ी चलाता हुआ दिख रहा है, जिस पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ है. फिर इस वीडियो में वह चलती हुई गाड़ी से बाहर निकलकर छत पर चला जाता है और वहां कुछ सेकंड तक पुश अप करने के बाद नीचे उतर आता है. इसके बाद वह गाड़ी में बैठ कर दोबारा उसे चलाने लगता है. यह वीडियो जहां लोगों को काफी पसंद आ रहा था तो वहीं दिल्ली पुलिस के लिए इस पर जवाब देना भारी पड़ गया है.