दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

कटरा में मिला 81एमएम का मोर्टार शेल, पुलिस BDS टीम ने किया निष्क्रिय - katra police

जम्मू एवं कश्मीर के कटड़ा के साथ लगते गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस जिंदा मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया.

मोर्टार शेल की तस्वीर.

By

Published : Mar 17, 2019, 6:03 PM IST

जम्मू: कटड़ा के गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को एक मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया. दरअसल, काम को जा रहे कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार शेल को देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

देखें वीडियो.

एसडीपीओ कटड़ा विवेक शेखर तथा एसएचओ प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और इस मोर्टार शेल की जांच की. इसी बीच पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और इस मोटार्र शेल को निष्क्रिय किया. हालांकि 81 एमएम का यह मोर्टार शेल देखने में तो पुराना लग रहा था पर ग्रामीण इस बात को लेकर दहशत में आ गए की कैसे यह जिंदा मोर्टार शेल उनके गांव पहुंच गया.

मोर्टार शेल की तस्वीर.

गनीमत यह रही कि पुलिस को इसकी जानकारी समय पर मिल गई. अगर कोई ग्रामीण इस मोर्टार शेल को अपने साथ ले जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कुछ वर्ष पहले इस एरिया में सेना का आना जाना लगा रहता था हो सकता है कि यह पुराना मोर्टार शेल बीते वर्षों का हो अलबत्ता समय रहते इस को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details