नई दिल्ली: किसान आंदोलन अब राजनीतिक आंदोलन में तब्दील होता दिख रहा है. इसको लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत बंद फ्लॉप रहा तो उस से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल बंद का नाटक शुरू किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को केजरीवाल के घर के बाहर बैठे बीजेपी नेताओं पर हमला करने के लिए भी कहा गया है, जिससे सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके.
केजरीवाल को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की चुनौती
दरअसल, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने 8 दिसंबर यानी आज भारत बंद बुलाया था. जिसमें कई राजनीतिक दलों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का भी समर्थन उन्हें मिला था. इसी के चलते कहीं भी अराजकता न फैले और स्थिति नियंत्रण में रहे इसको लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी बीच यह बात सामने आई कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी पुलिस पहरा लगा दिया गया है और उन्हें घर में बंद कर दिया गया है.