दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

CRPF जवान ने तीन सहकर्मियों को भूना, खुद को भी गोली मारी - उधमपुर अस्पताल

एक सनसनीखेज घटनाक्रम में CRPF कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से सहकर्मियों की गोलीमार कर हत्या कर दी. उधमपुर के बट्टल बालियां इलाके की ये घटना बुधवार की है. शिविर के अंदर अपने साथियों को गोली मारने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली.

उधमपुर अस्पताल की तस्वीर जहां आरोपी अजीत का इलाज चल रहा है.

By

Published : Mar 21, 2019, 11:11 PM IST

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने बुधवार को अपने तीन सहकर्मियों को गोली मार दी. जिसके बाद तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यही नहीं, बाद में जवान ने खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि CRPF कांस्टेबल अजीत सिंह ने बुधवार रात को तीखी बहस के बाद बट्टल बालियां इलाके में एक शिविर के अंदर अपने तीन सहकर्मियों की गोली मार हत्या कर दी.

घटना बीती रात करीब 10.40 बजे हुई.

आरोपी अजीत सिंह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. मृतकों की पहचान हेड कांस्टेबल उमेद सिंह (रेवाड़ी, हरियाणा), योगेंद्र शर्मा (दिल्ली) व पोकरमल (झुंझनू, राजस्थान) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर जवान के हाथ से आक्रोश में गोली चल गई जिसके बाद ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं आरोपी अजित का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details