दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस ने शुरू किया 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान

युवा कांग्रेस ने 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सम्मानित करना है.

By

Published : Jan 9, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 8:36 PM IST

ek mutthi mitti shaheedon ke naam
ek mutthi mitti shaheedon ke naam

नई दिल्ली :कांग्रेस की युवा इकाई ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में शनिवार को 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान शुरू किया.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के मुताबिक, किसान आंदोलन में 60 से अधिक किसानों की 'शहादत' हुई है और उनके सम्मान में यह अभियान आरंभ किया गया है. इसके तहत संगठन के कार्यकर्ता देश के हर जिले से एक मुट्ठी मिट्टी इकट्ठा कर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय को भेंट करेंगे. ‘शहीद’ किसानों के गांव और खेतों से भी मिट्टी लाई जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

श्रीनिवास ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, 'खुद को गरीब मजदूर, किसान का बेटा बताने वाले प्रधानमंत्री जी अमेरिका के लोकतंत्र की चिंता तो करते हैं, लेकिन उन्हें अपने आवास के महज कुछ किलोमीटर दूर धरने पर बैठे हुए लाखों किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती. दरअसल, यह सरकार तानाशाह हो गई है.'

युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया, 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांव गांव भेजा जाएगा, जहां से वह एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित करेंगे और यह संदेश भी देंगे कि संविधान ने अधिकार दिया है कि किसान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अहिंसक आंदोलन के लिए स्वतंत्र हैं.'

पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

उन्होंने कहा, 'सरकार मनमाने ढंग से किसी भी व्यक्ति पर उसकी मर्जी के खिलाफ कोई कानून को थोप नहीं सकती. भारतीय युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि यथाशीघ्र तीनों तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए.'

Last Updated : Jan 9, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details