देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. जो अब देश सेवा में अपना योगदान देंगे. इस पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट हुए. इस परेड से पहले शुक्रवार को आईएमए में स्थित युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान अकादमी के अधिकारियों ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की थी.
भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित युद्ध स्मारक पर 898 बहादुर पूर्व छात्रों के नाम लिखे गए हैं. जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इस युद्ध स्मारक का उद्घाटन अकादमी में 17 नवंबर 1999 को फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ ने किया था. युद्ध स्मारक पर 288 जेंटलमैन कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड से पहले यहां पर भारतीय सेना की समृद्ध परंपराओं को कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया.
ये भी पढे़ं-Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास