दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटा नहीं होने से आहत महिला ने दो बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर सामूहिक आत्महत्या का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला ने बेटा नहीं होने से आहत होकर अपनी दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली.

By

Published : Apr 5, 2021, 10:15 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

जयपुर :राजस्थान के बाड़मेर जिले के रतनपूरा में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ पानी से भरे टांके (रेगिस्तान में पानी के लिए प्रयोग किए जाने वाले गढ्ढे) में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को टांके से बाहर निकाला और गुड़ामालानी स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.

पुलिस की सूचना पर परिजन मोर्चरी पहुंचे और मामला दर्ज किया गया है. आत्महत्या की घटना में कपिला (22) पत्नी किशना राम, कबीरा (4) और तनुजा (2) महीने की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

महिला ने दो बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

इस संबंध में बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया, 'गुड़ामालानी क्षेत्र के रतनपुरा इलाके में एक महिला अपने दो मासूम बेटियों के साथ टांके में कूद गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवा कर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें - उत्तराखंड के चमोली में दिखा 'चमत्कार', सैलाब में बहा मंदिर, पर मूर्ति सुरक्षित

प्रथम दृष्टया बात सामने आई है महिला की 5-6 साल पहले शादी हुई थी और उसे दो बेटियां थीं. बेटा नहीं होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. फिलहाल, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details