NDA से नजदीकी पर बोले CM नीतीश कुमार पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी उठापटक के संकेत मिल रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शाहिल हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के कैथल में देवीलाल की जयंती से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है. ऐसे में सियासी चर्चा तेज है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics : पाला बदलने वाले सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार..? एक क्लिक में जानें सीएम का फ्यूचर प्लान
NDA से नजदीकी पर बोले CM नीतीश : बता दें कि इससे पहले जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे, तो पंडित दिनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुआ करते थे. लेकिन एनडीए से अलग होने के बाद कार्यक्रम से नीतीश कुमार ने दूरी बना ली थी. अब एक बार फिर नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने जा रहे है. हालांकि यह सवाल जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं."
पुरखों का सम्मान करते हैं नीतीश कुमार- जेडीयू : वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम पर उनकी पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि है कि, नीतीश कुमार हमेशा से पुरखों का सम्मान करते आए है. इसलिए पंडित दिनदयाल की जयंती की कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
नीतीश की बीजेपी में एंट्री? :वहीं नीतीश कुमार की एनडीए से नजदीकियों को लेकर जब बीजेपी सांसद सुशील मोदी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार नाक भी रगड़ ले, इसके बावजूद बीजेपी का दरवाजा उनके लिए अब बंद हो चुका है. वे (नीतीश कुमार) एक राजनीतिक बोझ हैं, और जो बोझ है, उसको ढ़ोने का काम हम क्यों करेंगे
नीतीश ने किया था मूर्ति का लोकार्पण : दरअसल, साल 2020 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया था. हालांकि उस समय नीतीश कुमार एनडीए में थे. पिछले साल जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. उस समय नीतीश कुमार राजकीय समारोह में नहीं आए थे और इसीलिए जब इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल हुए हैं तो चर्चा शुरू हो गई है.
हरियाणा के कैथल में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन : बता दें कि हरियाणा के कैथल में सोमवार को देवीलाल की 110वीं जयंती (सम्मान दिवस) के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया है. INLD की रैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं के महाजुटान से दूरी बना ली है.