जयपुर. राजस्थान में 2 साल बाद जंगलों में वन्यजीवों की गणना की जा रही है. सोमवार सुबह 8 बजे से राजस्थान के सभी जंगलों में 27 सेंचुरी में वन्यजीवों की गणना शुरू हो चुकी है. जंगलों में वाटर पॉइंट्स पर लगातार 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. वन कर्मियों के साथ वन्यजीव प्रेमी मचान पर बैठकर वन्यजीवों की गणना कर रहे हैं. मंगलवार सुबह 8 बजे तक वन्यजीवों की काउंटिंग जारी रहेगी. इसके बाद 30 मई तक वन्यजीव गणना के आंकड़े एकत्रित करके वन मुख्यालय अरण्य भवन भेजे जाएंगे.
वाटर होल पद्धति से वन्यजीवों की गणना की जा रही है. जंगलों में मचान पर बैठकर वन्यजीवों की 24 प्रजातियों की गणना की जा रही है. इस बार तकनीकी का भी उपयोग किया जा रहा है. कई जगह पर वाटर पॉइंट पर कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं, जहां पानी पीने आने वाले वन्यजीवों की फोटो एविडेंस के साथ कैमरे में कैद होगी. कोरोना काल से पहले वन विभाग ने वन्यजीवों के आंकड़े जारी किए थे. अब दो साल बाद जंगलों में वन्यजीवों के हालात पता चल सकेंगे.
प्रदेश में रणथंबोर, सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की गणना एनटीसीए प्रोटोकॉल से की जाती है. ऐसे में इन टाइगर रिजर्व के अलावा 27 सेंचुरी क्षेत्र में वन्यजीवों को वाटर होल सेंसस के जरिए गिना जाता है. इस साल वन्यजीव गणना में पैंथर, भालू और भेड़ियों की तादाद पर नजर रहेगी. इसके साथ ही जंगलों में नीलगाय, सियागोश, चौसिंगा जैसे वन्यजीवों की वास्तविक स्थिति का भी पता लग पाएगा.
पूर्णिमा के दिन होती है वन्यजीव गणना:झालाना इंचार्ज जोगेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक वन्यजीव गणना हमेशा पूर्णिमा को ही की जाती है. क्योंकि पूर्णिमा की चांदनी रात में कर्मचारी आसानी से वन्यजीवों की गिनती कर पाते हैं. दिन में भी तेज धूप के चलते वन्यजीव पानी पीने के लिए वाटर पॉइंट पर जरूर आते हैं. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो झालाना वन, गलता- आमागढ़ वन क्षेत्र और नाहरगढ़ वन क्षेत्र में गणना की जा रही है.
वन मुख्यालय भेजे जाएंगे आंकड़े:24 घंटे वन्यजीव गणना करने के बाद आंकड़े एकत्रित करके (Wildlife Census through Water Hole method) वन मुख्यालय भेजे जाएंगे. वन्यजीव गणना के बाद आंकड़ों की अधिकारी तुलना करेंगे. वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो वन विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी की बात होगी. अगर आंकड़ों में कमी आई तो वन विभाग के लिए चिंता का विषय होगा.
वाटर होल पद्धति के आधार पर वन्यजीव गणना:वन्यजीव गणना वाटर होल पद्धति के आधार पर की जा रही है. क्योंकि वन्यजीव गणना में मुख्य आधार सभी जल स्रोत होते हैं. वन क्षेत्रों में वन विभाग की ओर से वाटर पॉइंट बनाए जाते हैं. जहां पर वन्यजीव पानी पीने के लिए आते हैं. पूर्णिमा की चांदनी रात में आने वाले वन्यजीवों की गिनती की जाती है जिससे उनकी तादाद का एक अंदाजा लग जाता है. वन्यजीव गणना में कैमरा ट्रैप का भी उपयोग किया जा रहा है.
24 प्रजातियों के वन्यजीवों की गणना:वन्यजीव गणना में भालू, पैंथर, सियागोश, लकड़बग्घे, भेड़िए, सियार, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, लंगूर, जंगली, सूअर, नीलगाय, सांभर, चीतल, काला हिरण, चिंकारा, नेवला, बिज्जू और सेही को गिना जाएगा. हालांकि प्रदेश में वन्यजीवों की सैकड़ों प्रजातियां हैं. लेकिन इस बार 24 प्रजातियों की गणना की जा रही है. झालाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि वाटर पॉइंट पर वन स्टाफ के साथ एक वॉलिंटियर बिठाकर बनियों की गिनती की जा रही है. जयपुर रेंज प्रादेशिक क्षेत्र की बात की जाए तो करीब 44 वाटर पॉइंट्स पर वन्यजीवों की गिनती की जा रही है. इनमें से 23 वाटर पॉइंट झालाना लेपर्ड रिजर्व के हैं, 13 वाटर पॉइंट आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व के और 7 वाटर पॉइंट अन्य जगहों के हैं.