मुजफ्फरनगर:यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के शिकारपुर गांव में एक पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, शिकारपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक व्यक्ति पास ही के गांव भौरा खुर्द की मस्जिद में मौलवी था. गुरुवार को शव दफनाने से पहले किसी अज्ञात ने भौराकलां थाने की पुलिस को व्यक्ति की मौत की सूचना दे दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच
पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. व्यक्ति की मौत शरीर व प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के कारण हुई. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.