नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में शीत लहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से बीच 20 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना है.
इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है.
वहीं,आज सुबह (17 जनवरी) उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है. इस तरह 18 जनवरी तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने वाला है. 18 जनवरी तक पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.