दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : टोल मांगा तो बूथ के बगल से बना दी सड़क

कर्नाटक के एक ग्राम पंचायत के लोगों ने टोल देने से बचने के लिए टोल बूथ के बगल से सड़क बना दी. ऐसा करने से पहले उन्होंने मामले की शिकायत प्रशासन से की थी लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.

road to evade NH toll
road to evade NH toll

By

Published : Apr 6, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 11:22 AM IST

उडुपी :कर्नाटक के उडुपी शहर में स्थित हेजामाडी गांव के लोगों ने टोल बूथ से बचने के लिए नया रास्ता निकाला है. दरअसल गांव के लोगों की शिकायत थी कि हेजामाडी गांव के पास स्थित टोल गेट पर टोल बहुत ज्यादा था. इसलिए ग्राम पंचायत ने टोल बूथ के बगल से एक रोड बना दी.

हेजामाडी गांव के लोगों को टोल बूथ से गुजरना पड़ता था, जो गांव की सीमा में आता है. जब उडुपी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (एनयूटीपीएल) ने हेजामाडी एनएच टोलगेट पर हेजामाडी गांव जाने वाले सभी वाहनों की मुफ्त आवाजाही रोक दी, तो गांव के लोगों ने पंचायत (क्रम संख्या 21) अध्यक्ष प्रणेश हेजामाडी से शिकायत की.

टोल मांगा तो बूथ के बगल से बना दी सड़क

प्रणेश ने यह बात अधिकारियों के सामने रखी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने टोल बूथ के समानांतर एक सड़क बना दी. यह सड़क 30 मार्च को बनाई गई थी.

यह सड़क 30 मार्च को बनाई गई थी. इसके बाद टोल गेट के ठेकेदार हेजामाडी ग्रामीणों के नाम पर पंजीकृत सभी वाहनों की मुफ्त आवाजाही की अनुमति देने पर सहमत हो गए.

पढ़ें-आंध्र प्रदेश : पोर्नोग्राफी साइट मामले में एसवीबीसी के संपादक समेत तीन निलंबित

इस संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत को पत्र लिख कर सहमति व्यक्त की कि सभी हल्के मोटर वाहनों, कारों, निजी बसों सहित स्कूल बसों सहित टोल भुगतान से छूट दी गई है. टोल ठेकेदारों ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि ऐसे वाहनों को ही छूट मिलेगी जो ग्राम पंचायत सीमा के भीतर के पते पर पंजीकृत होंगे.

Last Updated : Apr 6, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details