दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 10 जनवरी से, पीएम माेदी करेंगे उद्घाटन - PM Modi at the summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करेंगे. इसका आयाेजन गांधीनगर में किया जाएगा. बता दें कि प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने पीएम माेदी के नेतृत्व में इस सम्मेलन का आयोजन करने निर्णय लिया है.'

वाइब्रेंट
वाइब्रेंट

By

Published : Nov 22, 2021, 6:42 PM IST

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा, 'तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन का विषय 'आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत' रखा गया है.

उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सम्मेलन के दौरान वैश्विक व्यापार मेले के अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों पर एक गोलमेज का भी आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में रूस के 15 गवर्नरों के साथ एक बैठक भी होगी.

गुप्ता ने कहा, 'दसवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया है.'

पढ़ें :संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details