मंगलुरु : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नए साल में राम मंदिर का निर्माण करने व समाज से जाति प्रथा का खात्मा करने का संकल्प लिया है.
कोर्ट के इसके पक्ष में फैसला आने के साथ संघ से संबद्ध संगठन मंदिर निर्माण शुरू करना चाहता है. विहिप ने एक बयान में कहा, 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के रास्ते की बाधाएं दूर हो गई हैं. अगर भगवान राम ने चाहा तो अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो सकता है.'
विहिप का यह बयान मंगलुरू से जारी हुआ, जहां तीन दिवसीय बैठक चल रही है. विहिप ने हिंदू समुदाय से अगले साल देश व दुनिया भर में राम उत्सव मनाने का आग्रह किया.
इसमें कहा गया कि उन सभी गांवों में बड़े उत्सव किए जाएंगे, जहां से ईंटें राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजी गईं.
अगले साल विहिप के लिए दो महत्वपूर्ण दिन होंगे. इसमें राम नवमी दो अप्रैल को भगवान राम के जन्मदिन पर मनाई जाएगी और हनुमान जयंती आठ अप्रैल को मनाई जाएगी.