दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express: तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के बीच वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल रन, 25 को PM दिखाएंगे हरी झंडी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केरल को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसका आज तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के बीच ट्रायल रन किया गया. 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

Vandebharat Express train
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन

By

Published : Apr 17, 2023, 1:14 PM IST

त्रिवेंद्रम:केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कन्नूर के बीच इसका ट्रायल रन किया गया. 25 अप्रैल को पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. देश में अब तक 14 वंदे भारत चलाई जा चुकी हैं. केरल को 15वीं वंदेभारत मिलने जा रही है. इस महीने की 13 तारीख को गुरुवार को वंदेभारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम के कोचुवेली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 को कोच्चि पहुंचेंगे और 25 को तिरुवनंतपुरम में वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि वंदेभारत की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है लेकिन केरल रेल मार्ग में लगभग 600 मोड़ हैं. इसलिए अनुमान है कि तिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक इसकी अधिकतम गति 100 से 110 के बीच होगी.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन 510 किमी की दूरी सात घंटे में पूरी करेगी. यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, तिरुर, कोझीकोड और कन्नूर में रुकेगी. रेलवे अधिकारी आज ट्रेन शेड्यूल और टिकट की कीमत के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी करेंगे. ट्रेन की बोगियों का निर्माण पेरम्बूर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. वंदेभारत ट्रेनों की खासियत यह है कि यह 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके दोनों छोर पर चालक केबिन हैं. सभी एसी कोच हैं.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat Express: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, लोग काफी खुश

आपको बता दें कि देश को अभी तक 14 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी हैं. पहले वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-वाराणसी रूट पर 15 फरवरी, 2019 को चलाई गई थी. मुंबई से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित हो रही हैं. हैदराबाद से दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं, जबकि केरल को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details