उत्तराखंड:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पहले सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'सैन्यधाम उत्तराखण्ड के गौरव, अदम्य शौर्य और साहस के पर्याय, देश के प्रथम सीडीएस पद्म विभूषण से अलंकृत स्व. बिपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर देहरादून में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.'
आज है सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दूसरी पुण्यतिथि:जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर 8 दिसंबर 2021 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उनकी पत्नी मधुलिका और निजी स्टाफ समेत 14 लोगों की इस हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी. ये हादसा तमिलनाडु में नीलगिरि जिले में स्थित गुन्नूर तालुक में हुआ था. जब ये हादसा हुआ तब सीडीएस बिपिन रावत सुलुरु एयर फोर्स बेस से बेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे.
हवाई हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हुई थी:चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके संग यात्रा में मौजूद रहे ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की जान भी इस हादसे में चली गई थी. इसके साथ ही विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार और लांसनायक बी. साई तेजा भी हादसे में असमय जान गंवा बैठे थे. जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल की भी इस हवाई हादसे में मौत हो गई थी. ये हादसा देश और भारती सेना के लिए इतना बड़ा था कि पूरा राष्ट्र शोक में डूब गया था.