दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Elections 2022: अमित शाह आज अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अलीगढ़ और बदायूं जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे.

Amit Shah
अमित शाह

By

Published : Feb 2, 2022, 1:54 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतरेंगे और अलीगढ़ और बदायूं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार (Amit Shah to campaign in Aligarh) करेंगे. अमित शाह अतरौली, बदायूं और सहसवान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह बदायूं में घर-घर जाकर प्रचार भी करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के तीसरे चरण के मतदान के लिए शाह का यह पहला प्रचार होगा.

शाह 2013 से भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार हैं और उन्हें भगवा पार्टी का 'चाणक्य' माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में शाह ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीत कर राज्य में सरकार बनाई थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीतने में सफल रही. पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ही पार्टी में बूथ-स्तरीय पहुंच को बढ़ावा दिया, जिससे भाजपा एक के बाद एक चुनाव जीत रही.

बता दें, भाजपा पिछले पांच वर्षों में राज्य में कानून-व्यवस्था सुधारने के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दूसरा कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details