दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुंडों को संरक्षण देती है योगी सरकार, जनता वापस भेजेगी मठ : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि एक जाति विशेष के गुंडों पर योगी सरकार पूरी तरह मेहरबान दिखाई दे रही है.

mayavati
मायावती

By

Published : Feb 26, 2022, 9:34 PM IST

गोरखपुर :बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हर सभा में बेहतर कानून व्यवस्था की बात करती है जबकि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि जब-जब प्रदेश में बीएसपी की सरकार रही, कानून व्यवस्था सबसे बेहतरीन रही. भाजपा की सरकार में तो सिर्फ जातिवादी मानसिकता से काम किया जा रहा है.

गोरखपुर में मायावती की जनसभा

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और एक जाति विशेष के गुंडों पर योगी सरकार पूरी तरह मेहरबान दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के गुंडे इस सरकार को दिखाई नहीं देते. उन्होंने अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि तीन मार्च को छठे चरण के चुनाव में बिना डर के अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ता में बसपा को पांचवीं बार लाने के लिए अपना समर्थन दें. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सत्ता की कुर्सी से योगी आदित्यनाथ को उनकी असली जगह भेज दें, जिससे सर्वसमाज का विकास हो सके. एक व्यक्ति के अपराध से पूरे समाज का उत्पीड़न बंद हो सके और ब्राह्मण समाज की उपेक्षा भी रुक सके.

उन्होंने जानसभा में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर कहा कि यही कार्यकर्ताओं का उत्साह और हाथी योगी की नींद उड़ाए हुए हैं. तभी वह अपनी हर सभा में हाथी का जिक्र करते हैं. मायावती ने कहा कि योगी ने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं लेकिन उस पर अमल न के बराबर किया है. इतना ही नहीं अपनी जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता के चलते दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों कि हर स्तर पर काफी उपेक्षा की है. यही नहीं, योगी सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मायावती बार-बार अपनी सरकार की उपलब्धियों और कानून व्यवस्था की जिक्र करती रहीं. उन्होंने 2007 में पूर्ण बहुमत की अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि फिर से सरकार बनाइए. इससे प्रदेश का विकास होगा और अपराध का बोलबाला भी खत्म होगा. मायावती ने गोरखपुर मडंल की 28 सीटों के अपने प्रत्यशियों के पक्ष में लोगों से भारी मतदान की अपील की.

यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस को जनता कर देगी दफा : अनुराग ठाकुर

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी हमला बोला. कहा कि लंबे समय तक सराकर में रहकर भी कांग्रेस दलितों का भला नहीं कर सकी. यह समाज बाबा साहब के दिए संविधान की बदौलत अपनी लड़ाई लड़ा. सपा की सराकर में भी इनका खूब उत्पीड़न हुआ. उन्होंने कहा कि बीएसपी सर्व समाज के कल्याण और रोजगार के लिए संकल्पित है, वह घोषणा पत्र जारी नहीं करती, काम करके दिखाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details