दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को, राष्ट्रपति करेंगे संबोधित - उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र

यूपी विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को को आयोजित करने का फैसला किया गया है. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को
उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को

By

Published : Oct 11, 2021, 5:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी संबोधित करेंगे.

योगी सरकार के आखिरी कुछ महीनों में एक बार फिर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी की गई है. सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार इस एक दिवसीय विशेष सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी पारित करा सकती है. इसके अलावा कई अन्य कानून जिन्हें योगी कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दी गई थी, उन्हें भी विधानसभा से पारित कराया जा सकता है.

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार और राज्य द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह विशेष सत्र इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि यह केवल एक दिवसीय सत्र होगा और इसे राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. इसके लिए बकायदा योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए सत्र का प्रस्ताव भी पास करा लिया है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के सत्र को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल तीन दिवसीय विशेष सत्र में ही संबोधित करना चाहते थे, लेकिन यह अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया था. अब इस बार राष्ट्रपति कोविंद इस विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के लिए राज्यपाल ने भी अपनी सहमति दे दी है.

इसे भी पढ़ें-भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details