हुब्बली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुब्बली में केएलई सोसाइटी के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक स्टेडियम का उद्घाटन किया. उनके साथ सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी थे. बता दें कि अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने और भाजपा द्वारा आयोजित एक रोड शो में शामिल होने के लिए आधी रात को कर्नाटक के हुब्बली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य ने किया. कित्तूर-कर्नाटक (मुंबई-कर्नाटक) के रूप में जाना जाने वाला यह क्षेत्र भाजपा के लिए काफी मजबूत माना जा रहा है. एक महीने के भीतर शाह का राज्य में दूसरा ऐसा दौरा है.
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने हुब्बली केएलई बीवीबी तकनीकी संस्थान के 75 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य भारत को एक महान देश बनाना है जिसके लिए युवाओं की भूमिका निर्णायक है. देश की प्रतिभा को दुनिया को दिखाने और उसे दुनिया में नंबर एक बनाने की कोशिश है. इसके बाद उन्होंने धारवाड़ में फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के परिसर की नींव रखी. बाद में शाह फिर कुंडागोल में भाजपा के 'विजय संकल्प अभियान' में भाग लेने पहुंचे.