दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के बाद दूसरी महिला के साथ लिव इन, कोर्ट ने कहा- बर्खास्तगी कठाेर दंड - शादीशुदा कर्मचारी लिव इन रिलेशनशिप में

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के आधार पर किसी को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जा सकता. इस मामले में बर्खास्तगी कठोर दंड है.

इलाहाबाद

By

Published : Jul 19, 2021, 6:31 AM IST

प्रयागराज : शादीशुदा होने के बावजूद लिव इन रिलेशनशिप में रहने पर कर्मचारी की बर्खास्तगी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनुचित करार दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि इस गलती के लिए बर्खास्तगी कठोर दंड है, इसके लिए छोटा दंड दिया जा सकता है. कोर्ट ने रिलेशनशिप में रहने की वजह से नौकरी से बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है और बकाया वेतन के बगैर बहाल कर दिया है. इतना ही नहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने की छूट दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने गोरेलाल वर्मा की याचिका पर दिया है. अदालत ने माना कि नौकरी से बर्खास्तगी की सजा बहुत कठोर है. यह उत्तर प्रदेश सरकार सेवक आचरण नियमावली 1956 के संदर्भ में अनुचित भी है. कोर्ट ने यह भी कहा कि याची को बर्खास्तगी की अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी गोरेलाल पर आरोप है कि वह पत्नी लक्ष्मी देवी के जीवित रहते हुए हेमलता वर्मा नाम की महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी की तरह रहने का दोषी पाया गया था.

इसे भी पढ़ें :'लिव इन' में रह रही महिला ने मांगी पति से सुरक्षा, अर्जी खारिज

शादीशुदा रहते हुए लिव इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से गोरे लाल वर्मा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. अपने बर्खास्तगी आदेश को कर्मचारी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है केवल दूसरी महिला से संबंध पर कर्मचारी को बर्खास्त नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details