नई दिल्ली : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 2017-18, 2018-19 के दौरान आयोजित किए गए अवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) तथा श्रम ब्यूरो, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा रोजगार-बेरोजगारी संबंधी वार्षिक सवेक्षण कराया गया था. लोक सभा में पूछे गए सवालों के जवाब में श्रम मंत्रालय ने जानकारी दी.
आंकड़ों में देखें भारत के विभिन्न राज्यों में बेरोजगारी की दर - unemployment rate
लोक सभा में भारत में बेरोजगारी पर पूछे गए सवाल पर श्रम और रोजगार मंत्रालय ने डाटा दिया. सवाल में पिछले तीन वषों में प्रत्येक वर्ष और चालू वर्ष के दौरान सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार और बेरोजगारी की वृद्धि दर राज्य-वार कितनी है यह पूछा गया. इस अवधि के दौरान रोजगार वृद्धि दर के संबंध में निर्धारित और हासिल किए गए लक्ष्यों का राज्यवार ब्योरा दिया गया.
राज्यों में बेरोजगारी की दर
सर्वेक्षण के अनुसार, देश में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों सहित 15 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के अनुमानित कामगार एवं बेरोजगारी की अनुमानित दर का डाटा क्रमशः दिया गया है.