दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझा लिया जायेगा: रिजिजू

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju) ने शनिवार को विश्वास जताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझा लिया जाएगा.

Under the leadership of the Union Home Minister, the border dispute between the northeastern states will be resolved: Rijiju
केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझा लिया जायेगा रिजिजू

By

Published : Feb 6, 2022, 4:27 AM IST

शिलांग: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju) ने शनिवार को विश्वास जताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझा लिया जाएगा. रिजिजू ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि अमित शाह जी के ध्यान देने और हर राज्य के प्रति उनके मार्गदर्शन और समर्थन से पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझा लिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'हम बहुत आशान्वित हैं. अब, स्पष्ट संकेत आ रहे हैं. आप मुख्यमंत्रियों की बैठकों को देख रहे होंगे, गृह मंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- मणिपुर चुनाव : मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया

रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्री जिस तरह इस मुद्दे पर सावधानीपूर्वक ध्यान दे रहे हैं, वैसा कांग्रेस राज में कभी नहीं देखने को मिला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों से कहा है कि वे बिना किसी प्रकार की हिंसा के सभी सीमा मुद्दों को आपस में सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details