चंडीगढ़ :हरियाणा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को हरियाणा में पार्टी की कमान सौंपी है. उदय भान के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इनमें रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता के नाम शामिल हैं. मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
उदय भान को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपे जाने से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से इस बारे में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी हाईकमान ने उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी. उदय भान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे. उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.