सिरोही.जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित बनास नदी में दो छात्रों के डूबने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रों की तलाश शुरू की. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
आबूरोड शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि जयपुर के मदरामपूरा सांगानेर से केसर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल के बच्चों का दल माउंट आबू घूमने आया था. सोमवार रात को आबूरोड के साईंबाबा धर्मशाला में सभी रुके थे. मंगलवार सुबह 8-10 बच्चे धर्मशाला के पास ही बहने वाली बनास नदी में नहाने गए थे. इस दौरान 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रीतम बैरवा और दुलाराम मीणा बनास नदी में गहरे पानी में डूब गए. छात्रों के डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे दूसरे बच्चों ने दोनों छात्रों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. सूचना पर पहुंची आबूरोड शहर थाना पुलिस दोनों छात्रों की तलाश में जुटी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रतिमा बैरवा का शव बाहर निकाल लिया गया. एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी भी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही माउंट आबू एसडीएम सिद्धार्थ पलामीचामी, तहसीलदार सुनीता चारण, सीओ अचलसिंह देवड़ा, बीडीओ नवलाराम भी मौके पर पहुंचे.