दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरएएस अधिकारियों के आवास पर राजस्थान एसीबी का छापा, 80 लाख रुपए बरामद - अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड

राजस्थान एसीबी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर आरएएस अधिकारी बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के घर पर सर्च की कार्रवाई की. दोनों अधिकारियों के लिए दलाल का काम करने वाले अजमेर के वकील शशिकांत के मकान और आवास पर भी एसीबी टीम सर्च जारी है.

80 लाख रुपए बरामद
80 लाख रुपए बरामद

By

Published : Apr 11, 2021, 4:09 AM IST

जयपुर :राजस्थान एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर आरएएस अधिकारी बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के घर पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दोनों अधिकारियों के लिए दलाल का काम करने वाले अजमेर के वकील शशिकांत के मकान और आवास पर भी एसीबी टीम ने छापेमारी की.

एसीबी, डीजी बीएल सोनी ने बताया, लंबे समय से एसीबी को यह सूचना मिल रही थी. अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर द्वारा फैसले बदलने की एवज में दलाल के जरिए मोटी राशि ली जा रही है. इस पर एसीबी ने दोनों आरएएस अधिकारियों और दलाल पर एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस टीम द्वारा निगरानी रखी गई, जिसमें अधिकारियों द्वारा दलाल शशिकांत के मार्फत लाखों रुपए रिश्वत लेकर अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में आए मामलों के फैसले बदलने की बात प्रमाणित हुई.

आरएएस अधिकारियों के आवास पर राजस्थान एसीबी का छापा

उसके बाद एसीबी टीम ने अजमेर में दलाल शशिकांत के आवास और अजमेर रेवेन्यू बोर्ड के कार्यालय, इसके साथ ही जयपुर में वैशाली नगर स्थित आरएएस अधिकारी बीएल मेहरड़ा और गांधीनगर स्थित आरएएस अधिकारी सुनील शर्मा के आवास पर सर्च की कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें - दुनिया में 2.2 अरब लोग साफ पीने के पानी के लिए कर रहे संघर्ष : केंद्रीय मंत्री

बता दें, अब तक एसीबी टीम को सर्च की कार्रवाई के दौरान कुल 80 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है. सर्च में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति उजागर होने की संभावना है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी द्वारा दलाल शशिकांत और दोनों आरएएस अधिकारी बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details