दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके, स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका - उधमपुर न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आठ घंटे में विस्फोट हुए, जिसमें दो लोग घायल हो गए. विस्फोट के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. संदिग्ध वस्तुओं और लोगों पर नजर रखी जा रही है.

jammu
जम्मू और कश्मीर : उधमपुर में खड़ी बस में विस्फोट से 2 घायल

By

Published : Sep 29, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:06 PM IST

उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके होने की सूचना है. पहला धमाका बुधवार रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए. दोनों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरा धमाका उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गुरुवार सुबह हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि शहर में इसी तरह के विस्फोट के आठ घंटे बाद यह धमाका हुआ.

विस्फोट रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा किया और कहा कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उच्च विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा. पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

उधमपुर में विस्फोट स्थल पर एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, पहला विस्फोट बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक पेट्रोल पंप के निकट खड़ी बस में हुआ था. दो लोगों को मामूली चोटें आईं थी लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पुराने बस स्टैंड इलाके में हुआ. सिंह ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न टीम मामले पर काम कर रही हैं.

पुलिस ने कहा कि बस जिले के बसंतगढ़ इलाके से आई थी और रात में उधमपुर बस स्टैंड पर रुकी थी. बस को सुबह बसंतगढ़ के लिए रवाना होना था. उधमपुर-रियासी (रेंज) के पुलिस महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोटों से दो से तीन बसों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, विस्फोटकों की प्रकृति और अन्य चीजों की जांच की जा रही है. इसकी विस्तृत जांच की जरूरत है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों से पूछताछ की गई है और घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के पहलू को भी नकारा नहीं जा सकता है.

उधमपुर धमाकों पर रविंद्र रैना का बयान

ये घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे से कुछ दिन पहले हुई हैं. उन्हें 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर जाना था और एक अक्टूबर को राजौरी में और दो अक्टूबर को बारामूला में जनसभाएं करनी थीं. हालांकि, बाद में यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.

विस्फोटों के बाद जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई
उधमपुर जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक खड़ी बस में विस्फोट किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्तों के साथ अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की गहन तलाशी ली. पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले उधमपुर में भी इसी तरह का विस्फोट हुआ था लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. कटरा और रामनगर कस्बों में लाउडस्पीकर लगे पुलिस वाहनों से घोषणा की गई और तीर्थयात्रियों, स्थानीय निवासियों तथा यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं और लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने खोजी कुत्तों के साथ जम्मू शहर के बस स्टैंड इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा कस्बे में नवरात्रि के दौरान सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री इस गुफा मंदिर में दर्शन करने आते हैं.

पढ़ें: झुंझुनू के लाल सतपाल शहीद, राजौरी अटैक में हुए थे घायल

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details