दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असली शिकार कौन : डिलीवरी बॉय का दावा, खुद की अंगूठी से घायल हुई महिला

कर्नाटक में डिलिवरी बॉय के महिला से मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. डिलिवरी बॉय का दावा है कि उसने नहीं, बल्कि महिला ने उसके साथ मारपीट की, वह बचाव कर रहा था उस दौरान महिला खुद की अंगूठी से घायल हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिलिवरी बॉय केस
खुद की अंगूठी से घायल हुई महिला

By

Published : Mar 12, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:49 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में खाने का ऑर्डर कैंसिल करने पर हितेश इंद्राणी नाम की महिला को मुक्का मारने के मामले में जोमैटो के डिलीवरी बॉय कामराज का आरोप है कि महिला खुद की अंगूठी से घायल हुई थी. कामराज ने इस संबंध में ट्वीट किया है, जो ट्रेंड कर रहा है. इस पर 3558 लोगों ने रिट्वीट किया है. उनका कहना है कि असली शिकार कौन है?. कामराज का कहना है कि 'जैसे ही मैं उनके घर पहुंचा मैंने उन्हें बताया कि मुझे एक और ऑर्डर देना था मैं ट्रैफिक में फंस गया था. मैंने देरी के लिए माफी मांगी.

उसका कहना है कि महिला काफी असभ्य थी. मैंने समय पर भोजन नहीं दिया है, वह कोई बहाना नहीं सुनना चाहती. फिर उसने मुझसे खाना लिया और यह कहते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया कि उसे बताए गए समय के भीतर आना चाहिए था.कामराज का कहना है कि उसने महिला से पैसे मांगे. कहा कि उसे खाने के 198 रुपये चुकाने होंगे. उसका कहना है कि 'मैंने उनसे कहा कि मैं उसका गुलाम नहीं हूं और उसे सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए. इस पर वह मुझ पर चिल्लाने लगी कि तुम क्या कर लोगे? कामराज ने दावा किया कि जब वह खाना देने गया, महिला जोमैटो कस्टमर केयर पर कॉल कर रही थी. उसने खाने का ऑर्डर रद्द कर दिया. उसका आरोप है कि 'ऑर्डर रद्द हो जाने पर मुझे खाना वापस ले जाने के लिए कहा गया. जब मैंने खाना वापस मांगा तो उसने खाना देने से मना कर दिया. जब मैंने उससे खाना वापस ले लिया तो उसने अपशब्द बोलने शुरू कर दिए और सैंडल फेंक कर मारी.

महिला के दावे के विपरीत कामराज का आरोप है कि 'महिला ने उस पर हमला शुरू किया. मैंने जब अपने हाथों से बचाव करने की कोशिश की तो वह मेरे हाथ को अलग करने लगी. इसी दौरान उसकी खुद की उंगली उसकी नाक पर लगी. अंगूठी से उसे चोट लगी. कामराज का कहना है कि मैंने पुलिस से कहा कि यदि आप कट को देखें तो यह पंच के कारण नहीं हुआ. वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि उसने अंगूठी पहन रखी थी. कामराज ने कहा, 'हां मुझसे ये गलती हुई कि मैं लेट हो गया था. लेकिन सैंडल की चपेट में आने या किसी पुलिस स्टेशन में घसीटने के लिए मैंने क्या किया?'

पढ़ें- जोमैटो ऑर्डर कैंसिल करने पर डिलिवरी बॉय ने महिला को मारा मुक्का

इस बीच, पुलिस ने कामराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन जमानत पर छोड़ दिया गया था. अधिकारियों ने जांच के बारे में कहा कि दोनों पक्षों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं. उधर, जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल का कहना है कि हम चाहेंगे कि सच सामने आए. उन्होंने कहा कि हम डिलीवरी बॉय की हरसंभव मदद करेंगे और साथ ही हितेश के मेडिकल खर्च के लिए भी मदद करेंगे. पुलिस जांच में सहयोग करेंगे.

जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल

दीपेंदर गोयल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सच लाना है इसलिए हम दौनों की सहायता कर रहे है. पुलिस की ओर से जो भी पूछा गया है उसमें हम पुलिस की सहायता कर रहे हैं. दीपेंदर ने कहा कि हम हितेश के साथ लगातार संपर्क में हैं, उनके मेडिकल खर्चों को कवर कर रहे हैं और कार्यवाही में उनकी मदद कर रहे हैं. दीपिंदर ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार जोमैटो ने कामराज को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. कामराज ने अब तक 5,000 डिलीवरी की है और हमारे प्लेटफॉर्म पर 4.75 / 5 स्टार रेटिंग है (जो उच्चतम है), और अब हमारे साथ 26 महीनों से काम कर रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details