दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - नए संसद भवन का शिलान्यास

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 10, 2020, 1:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य मंत्री व नेतागण मौजूद हैं.

2. किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज किसानों को आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ आगे बढ़ने की अपील करेंगे. वह इस संबंध एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

3. जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवे चरण में आज 37 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं. चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

4. मशहूर कवि मंगलेश डबराल के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर

मशहूर कवि मंगलेश डबराल का आज 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने अंतिम सांस दिल्ली में एम्स अस्पताल में ली. डबराल के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है. युवा कवि-लेखर वरुण ग्रोवर ने डबराल के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है.

5. किसान संगठनों ने खारिज किया केंद्र का प्रस्ताव, आंदोलन तेज करने का एलान

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज़ कर दिया है और सभी किसान नेता 3 कृषि कानून रद्द करवाने और MSP गारंटी कानून लागू करवाने पर अड़िग हैं.

6. महामारी के दौर में मानवाधिकारों की सुरक्षा दुनिया के सामने चुनौती

मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस साल मानवाधिकार दिवस की थीम 'रिकवर बेटर- स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स' (Recover Better -Stand Up For Human Rights) है.

7. स्कूल बंद होने से बच्चों को हो रहा मानसिक आघात, यूनिसेफ ने की ये पहल

यूनिसेफ ने स्कूलों को फिर से खोलने को प्राथमिकता देने के लिए सरकारों से आह्वान किया है. इसके साथ ही कक्षाओं को सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है. यूनेस्को द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के महीने में स्कूल बंद होने से प्रभावित बच्चों की संख्या में लगभग तीन गुना कमी देखी गई.

8. यहां जानिए, कुतुब मीनार मस्जिद पर इतिहास और दावों की पूरी कहानी

कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा कुतुब मीनार के पीछे कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद बनवाई गई थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ है. साकेत कोर्ट में दाखिल याचिका में बताया गया है कि इस मस्जिद को 27 हिंदू एवं जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था.

9. महाराष्ट्र में पवार के नाम पर होगी नई ग्रामीण विकास योजना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को महाराष्ट्र सरकार ने जन्मदिन का तोहफा दिया है. महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार के नाम पर नई ग्रामीण विकास योजना होगी. मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

10. सार्वजनिक वाई-फाई के लिए PM WANI को मंजूरी, खुलेंगे एक करोड़ डाटा सेंटर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट में हुए ऐतिहासिक फैसले. प्रेस वार्ता में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी फैसलों की जानकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details