हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
2.मुरादनगर श्मशान हादसा : मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार
3.किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. किसान आंदोलन के 40वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की मौजूदगी में हुई वार्ता में कोई आम सहमति नहीं बन सकी और गतिरोध बना रहा. अगली वार्ता 8 जनवरी को होगी. बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा, 'स्वाभाविक रूप से रास्ता निकलने के लिए तो तालियां दोनों हाथ से ही बजती है न.
4. किसान आंदोलन 41वां दिन : बारिश-ठंड के बावजूद सिंघु बॉर्डर पर डटे अन्नदाता
कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच का डेडलॉक अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते दिन यानी सोमवार को विज्ञान भवन में हुई किसानों और सरकार के बीच की बातचीत बेनतीजा रही. अब एक बार फिर दोनों पक्ष 8 जनवरी को आमने-सामने होंगे. किसान तीनों कानून वापसी लेने की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं. दिल्ली की कई सीमाओं समेत हरियाणा के कई जिलों में चल रहे किसान आंदोलन का 41वां दिन है. बीते 41 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए ठंड, बारिश, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप झेल कर भी डटे हुए हैं.
5. कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक