दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:23 PM IST

top 10 news at 7 pm
top 10 news at 7 pm

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसानों के साथ मध्यस्थता पर सरकार की पहल नहीं, 15 जनवरी को अगली वार्ता : तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कानूनों में किसानों की आपत्तियों को लेकर आज चर्चा होती रही, लेकिन आज कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि लंबी चर्चा के बाद भी किसानों की तरफ से कानून रद्द किए जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प पेश नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से 15 जनवरी को अगली वार्ता की तारीख तय की गई है.

2. कोरोना टीकों के परिवहन के लिए डीजीसीए की गाइडलाइंस जारी, पढ़ें खबर

कोरोना टीकों के परिवहन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. बता दें, इन गाइडलाइंस को पालन करना आवश्यक है. वहीं, एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस भी वैक्‍सीन ट्रांसपोर्टेशन की तैयारी में जुटी हैं.

3. FATF से बचने के लिए पाकिस्तान ने लखवी को सजा सुनाई : विदेश मंत्रालय

लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की एक अदालत द्वारा सजा सुनाने को लेकर विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि पाकिस्तान में अहम बैठकों से पहले इस तरह की कार्रवाई करना आम बात हो गई है.

4. कोरोना टीके पर पीएम मोदी की बैठक, सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

भारत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकों के प्रयोग पर मंथन किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक.

5. भारत के छह राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, केंद्र सरकार ने की पुष्टि

भारत के छह राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने आज इसकी पुष्टि की है. अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

6. आईएमए अध्यक्ष ने कहा- स्वदेशी कोवैक्सीन सर्वश्रेष्ठ और सुरक्षित

भारत में अगले सप्ताह से कोरोना वायरस के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा. देश में ऑक्सफोर्ड की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आईएमए के अध्यक्ष ने स्वदेशी टीके कोवैक्सीन की वकालत की.

7. तमिलनाडु में कांग्रेस सीटों के लिए केवल कह सकती है, फैसला स्टालिन पर निर्भर : अय्यर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेस सीटों के लिए केवल कह सकती है, अंतिम फैसला प्रमुख सहयोगी द्रमुक के 'थलपति' स्टालिन पर निर्भर है. अय्यर ने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा तमिलनाडु के भीतर कुछ खास नहीं कर पाएगी.

8. सीएसडी कैंटीन पोर्टल की शुरुआत, रक्षा मंत्री बोले- 45 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

सीएसडी कैंटीन के माध्यम से अब आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद की जा सकेगी. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया. इससे लगभग 45 लाख सीएसडी लाभुक लाभान्वित होंगे.

9. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके ट्रंप

जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होते ही ट्रंप समर्थकों ने यूएस कैपिटोल की घेराबंदी की और परिसर में घुस गए. इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. इस घटना के बाद ट्रंप पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. भारत में रिपबल्किन पार्टी के सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि ट्रंप ने खुद को रिपब्लिकन कहलाने का हक खो दिया है.

10. कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन देशभर में पूरा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- लोगों तक जल्द पहुंचेगी वैक्सीन

देशभर के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. कोरोना टीकों के परिवहन को लेकर किए गए इस पूर्वाभ्यास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी सक्रिय रहे. उन्होंने ड्राई रन का दूसरे चरण के दौरान आज चेन्नई में कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details