दिल्ली

delhi

राज्यपाल ने राष्ट्रपति की सहमति के लिए एंटी-नीट बिल केंद्र को भेजा : स्टालिन

By

Published : May 4, 2022, 4:34 PM IST

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने केंद्र को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए नीट विरोधी विधेयक भेजा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को दी.

mk stalin on anti neet bill
एम के स्टालिन नीट विरोधी विधेयक बिल

चेनई :तमिलनाडु केमुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु विधानसभा से पारित राष्ट्रीय प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा (एनईईटी) से राज्य को छूट देने वाले विधेयक को राज्यपाल आरएन रवि ने केंद्र को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा है. स्टालिन ने राज्य विधानसभा को बताया कि उन्हें राज्यपाल के सचिव द्वारा सूचित किया गया है कि विधेयक केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया है ताकि इसके लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिल सके.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु सरकार ने लिया नीट विरोधी विधेयक भेजने का लिया संकल्प

उन्होंने कहा, 'नीट में छूट के लिए हमारे संघर्ष के अगले चरण में, हमें संयुक्त रूप से विधेयक के लिए केंद्र से राष्ट्रपति की सहमति के लिए जोर देने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए.' बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा ने फरवरी में सत्तारूढ़ द्रमुक द्वारा एनईईटी के खिलाफ लाए गए विधेयक को दूसरी बार अपनाया था, जब राज्यपाल ने पिछले साल हल किए गए बिल को वापस कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details