कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (TMC) पांच साल के अंतराल के बाद आज अपने संगठनात्मक चुनाव (TMC organisational election) का आयोजन करेगी और पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से इस पद पर निर्वाचित होंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के सिलसिले में उसका रोडमैप प्रस्तुत करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव उसकी अगली पीढी के नेताओं और पुराने नेताओं के एक वर्ग के बीच गहराते मतभेद के बीच हो रहा है. इसी मतभेद के चलते बनर्जी को अपने सभी सांसदों एवं नेताओं को अपने विचार और मतभेद सार्वजनिक नहीं करने और पार्टी की किरकिरी नहीं कराने का निर्देश देना पड़ा. सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह डिजिटल ढंग से हुई पार्टी की संसदीय दल की बैठक में बनर्जी ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से भी समय निकालकार वह पार्टी संगठन पर ध्यान देंगी.