दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC का संगठनात्मक चुनाव आज, ममता बनर्जी फिर चुनी जाएंगी पार्टी अध्यक्ष

तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव (TMC organisational election) में पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से इस पद पर निर्वाचित होंगी. तृणमूल कांग्रेस 1998 में कांग्रेस से अलग होकर बनी थी.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी

By

Published : Feb 2, 2022, 1:23 AM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (TMC) पांच साल के अंतराल के बाद आज अपने संगठनात्मक चुनाव (TMC organisational election) का आयोजन करेगी और पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से इस पद पर निर्वाचित होंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के सिलसिले में उसका रोडमैप प्रस्तुत करेंगी.

तृणमूल कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव उसकी अगली पीढी के नेताओं और पुराने नेताओं के एक वर्ग के बीच गहराते मतभेद के बीच हो रहा है. इसी मतभेद के चलते बनर्जी को अपने सभी सांसदों एवं नेताओं को अपने विचार और मतभेद सार्वजनिक नहीं करने और पार्टी की किरकिरी नहीं कराने का निर्देश देना पड़ा. सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह डिजिटल ढंग से हुई पार्टी की संसदीय दल की बैठक में बनर्जी ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से भी समय निकालकार वह पार्टी संगठन पर ध्यान देंगी.

यह भी पढ़ें- ममता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को किया ब्लॉक

पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस बुधवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में अपना संगठनात्मक चुनाव करेगी. हमने भाजपा को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों को संगठनात्मक चुनाव देखने आने का न्योता दिया है. वहीं, भाजपा की प्रदेश इकाई ने कहा कि उसे तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के सिलसिले में निमंत्रण मिलने/न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details