नई दिल्ली : चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर एक ओर जहां पूरा देश उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति भी कम नहीं हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने समय में किए गए काम को आधार बनाकर उसे श्रेय देने की कोशिश की है. अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को श्रेय दिया है. भाजपा मानती है कि वैज्ञानिकों के साथ-साथ मोदी सरकार को भी इसका श्रेय जाना चाहिए. पीएम मोदी चंद्रयान की लैंडिंग के दौरान विदेश से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. उसके बाद जब वह विदेश यात्रा से लौटे, तो वह ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया.
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पीएम मोदी इस सफलता का उल्लेख चुनाव के दौरान भी करेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएसडीएस प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि अगर एक राजनेता इस तरह की सफलता का उल्लेख चुनाव के दौरान करता है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक नेता के तौर पर ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब देश इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करता है और कोई भी जननेता इस अवसर को छोड़ नहीं सकता है. कुमार ने कहा कि यह एक हद तक सही भी है और इस पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, विपक्षी पार्टियां इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि एक देश के तौर पर हमारे वैज्ञानिकों ने जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, इस पर पूरे देश को गर्व है. उनके अनुसार किसी भी सरकार को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए.