दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Politics on Chandrayaan-3 : 'चांद पर अडाणी बनाएंगे फ्लैट, मुस्लिमों को नहीं मिलेगी एंट्री'

चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय लेने की आपाधापी मची हुई है. कांग्रेस मानती है कि उसकी सरकार ने इसका आधार बनाया है, जबकि भाजपा मानती है कि मोदी सरकार ने देश में नया माहौल खड़ा किया, उसकी वजह से यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है. जबकि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि अब चांद पर अडाणी को फ्लैट बनाने का काम सौंपा जाएगा और उसमें मुस्लिमों की एंट्री नहीं होगी.

design photo, chandrayaan politics
चंद्रयान, डिजाइन फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर एक ओर जहां पूरा देश उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति भी कम नहीं हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने समय में किए गए काम को आधार बनाकर उसे श्रेय देने की कोशिश की है. अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को श्रेय दिया है. भाजपा मानती है कि वैज्ञानिकों के साथ-साथ मोदी सरकार को भी इसका श्रेय जाना चाहिए. पीएम मोदी चंद्रयान की लैंडिंग के दौरान विदेश से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. उसके बाद जब वह विदेश यात्रा से लौटे, तो वह ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया.

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पीएम मोदी इस सफलता का उल्लेख चुनाव के दौरान भी करेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएसडीएस प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि अगर एक राजनेता इस तरह की सफलता का उल्लेख चुनाव के दौरान करता है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक नेता के तौर पर ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब देश इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करता है और कोई भी जननेता इस अवसर को छोड़ नहीं सकता है. कुमार ने कहा कि यह एक हद तक सही भी है और इस पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

हालांकि, विपक्षी पार्टियां इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि एक देश के तौर पर हमारे वैज्ञानिकों ने जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, इस पर पूरे देश को गर्व है. उनके अनुसार किसी भी सरकार को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए.

इस मामले पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की टिप्पणी थोड़ी अलग है. उन्होंने तो इस बहाने अडाणी को भी लपेटे में ले लिया. महुआ ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता अब भाजपा का कैंपेन टूल होगा. उन्होंने लिखा कि 'भक्त' और 'ट्रोल आर्मी' दिन-रात सालों से चले आ रहे अनुसंधान कार्यों को अपनी उपलब्धि बनाकर 'मोदी है तो मुमकिन है' की तर्ज पर प्रचार करेंगे. महुआ ने लिखा कि इसरो ने चंद्रमा पर लैंड किया, न कि नरेंद्र मोदी चांद पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि क्या चंद्रयान के पीछे भाजपा आईटी सेल ने मेहनत की है ?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा कि चंद्रयान की सफलता के बाद से पीएम मोदी दो नामकरण कर चुके हैं और इनमें से एक नाम 'शिवशक्ति' है, जबकि दूसरा नाम 'तिरंगा' है. महुआ ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब चांद पर रियल एस्टेट की एंट्री होगी और अडाणी को वहां पर भवन निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा. महुआ ने लिखा कि वहां पर बनने वाले अर्थ फेसिंग फ्लैट में किसी भी मुस्लिम की एंट्री नहीं होगी और वहां पर सिर्फ शाकाहारियों को रहने की अनुमति दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले शनिवार को चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट को शिवशक्ति नाम दिया, जबकि चंद्रयान-2 के इम्पैक्ट प्वाइंट का नाम तिरंगा दिया.

ये भी पढ़ें :Greece To Bengaluru : ग्रीस से सीधे बेंगलुरु जाएंगे पीएम मोदी, क्या हैं राजनीतिक संदेश ?

Last Updated : Aug 27, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details