दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग लेकर टीएमसी ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन - शुभेंदु अधिकारी

टीएमसी ने देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग की है.टीएमसी ने इस संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. टीएमसी ने बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से उनकी मुलाकात को मुद्दा बनाया है. जबकि तुषार मेहता का कहना है कि उनकी शुभेंदु से कोई मुलाकात नहीं हुई है. टीएमसी कह रही है, अगर वह सच बोल रहे हैं तो उस दिन के सीसीटीवी फुटेज जारी करें.

टीएमसी ने साधा निशाना
टीएमसी ने साधा निशाना

By

Published : Jul 5, 2021, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tuhar Mehta) को उनके पद से हटाने की मांग की है. सोमवार को तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और शुखेंदु शेखर राय (Sukhendu Sekhar roy) दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और ज्ञापन सौंपा.

दरअसल यह मामला भाजपा नेता, पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी से जुड़ा हुआ है. एक जुलाई को शुभेंदु अधिकारी दिल्ली में थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर गृह मंत्री से मिलने के बाद शुभेंदु अधिकारी सीधे अकबर रोड स्थित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी और तुषार मेहता के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई.

टीएमसी सांसद का आरोप, ये गंभीर विषय है

सुनिए क्या आरोप लगाए
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. सारदा और नारदा केस में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है. सॉलिसिटर जनरल देश का दूसरा सबसे बड़ा लॉ अफसर का पद होता है और सॉलिसिटर जनरल सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर भी हैं. ऐसे में एक आरोपी जिसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है उसकी मुलाकात देश के सॉलिसिटर जनरल से उनके सरकारी आवास पर होना एक गंभीर विषय है.
टीएमसी का ज्ञापन

मेहता का ट्वीट, कोई बातचीत नहीं हुई

शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात तुषार मेहता से होने की खबरें आने के बाद जब तृणमूल कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए तो तुषार मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शुभेंदु उनके आवास पर उनको बिना सूचना दिए आए. उनके बीच न तो कोई मुलाकात हुई और न ही कोई बातचीत हुई.

मेहता सच बोल रहे तो सीसीटीवी फुटेज जारी करें : टीएमसी

टीएमसी का ज्ञापन
तृणमूल सांसद ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल के सरकारी आवास पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं और यदि वह सच बोल रहे हैं तो उन्हें एक जुलाई की सीसीटीवी फुटेज जारी करनी चाहिए. उनके आवास स्थित मीटिंग रूम के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने से सच सामने आ जाएगा.

सच बोलने का रिकॉर्ड अच्छा नहीं : महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने सॉलिसिटर जनरल के बारे में कहा कि उनके सच बोलने का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. इससे पहले दो अवसरों पर हम देख चुके हैं कि वह कितना सच बोलते हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब एक तरफ हजारों प्रवासी मजदूर सड़कों पर थे तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहा कि सड़क पर कोई प्रवासी मजदूर नहीं है. दूसरी बार उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है. जबकि महामारी के दूसरे दौर में जनता ऑक्सीजन के लिए त्राहि त्राहि कर रही थी.

मॉनसून सत्र में मुद्दा उठाएगी टीएमसी
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में तृणमूल सांसद इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की तैयारी में हैं. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शुभेंदु अधिकारी को बचाना चाहती है और इसलिए शुभेंदु, गृहमंत्री से मुलाकात के बाद सीधे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मिलने पहुंचे. यदि देश केसॉलिसिटर जनरल गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रहे हैं तो शुभेंदु के खिलाफ दर्ज मामलों में सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है? तृणमूल सांसदों ने कहा है कि संविधान की अस्मिता को बचाए रखने के लिए सॉलिसिटर जनरल को उनके पद से हटाया जाना चाहिए.

पढ़ें- सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगी टीएमसी
गौरतलब है कि अधिकारी 2016 के नारद टेप मामले में आरोपी हैं और मेहता उच्चतम न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय में इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का पक्ष रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details